वेब सीरीज़ ( Web Series ) की दुनिया में कई वेब सीरीज अपना सिक्का मनवा चुकी है कुछ वेब सीरीज आप फैमिली के साथ इंजॉय भी कर सकते हैं और कुछ वेब सीरीज में इतना वायलेंस ( violence ) होता है जो सोशल मीडिया पर अपना छाप छोड़ जाती है पर आप उन्हें फैमिली के साथ एंजॉय नहीं कर सकते. इस वक्त सबसे ज़्यादा चर्चा अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 2' की हो रही है। दो साल के इंतज़ार के बाद इसकी वापसी फैंस के लिए उत्सुकता लेकर आई है। वहीं इस बीच सोनी लिव की वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' ( Scam 1992: The Harshad Mehta Story )ने अपनी एक अलग जगह बना ली है। लोग इसकी भी चर्चा कर रहे हैं। सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह वेब सीरीज़ IMDb पर 9.6 की रेटिंग हासिल करते हुए नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है।
निर्देशक हंसल मेहता ने बताया सच
इस वेब शो के टॉप 1 पोजिशन पर आने की खबर पर खुद इसके निर्देशक हंसल मेहता ने सच बताया है. उन्होंने एक ऐसी ही रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'यह पूर्णतः सत्य नहीं है. हम करीब 21वें नंबर पर हैं. यह खबर तथ्यात्मक रूप से गलत है.' बहरहाल इस बात कोई झूठ नहीं है कि वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 9.6 की रेटिंग मिली है. जो कि अपने आप एक बड़ी बात है.
Not exactly true. We are around number 21. This news is statistically inaccurate. https://t.co/CSRLNSANMh
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 24, 2020
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज ( Scam 1992 ) की चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी जोरों से हो रही है. सभी समीक्षकों के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सीरीज की तारीफ की है. इतना ही नहीं यूजर्स इसकी तुलना अमेरिकन सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' से कर रहे हैं.
इस वेब शो में 10 एपिसोड हैं. प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता की भूमिका निभाई है और इस शो में रजत कपूर, हेमंत खेर, श्रेया धनवंतरी, अनंत महादेवन, निखिल द्विवेदी, सतीश कौशिक और अन्य प्रमुख भूमिकाएं हैं.