2019 में रिलीज़ हुई मनोज बाजपेयी ( manoj bajpayee ) स्टारर द फैमिली मैन ( The Family Man ) वेब सीरीज़ दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यही कारण है कि लोग इसके दूसरे सीज़न का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं अब अमेज़ॉन और मनोज बाजपेयी ने एक पोस्ट शेयर कर इसके सीक्वल के बारे में कुछ अहम जानकारी दर्शकों को दी है.
Don't know about the timer here, but we're exploding with excitement 💥@BajpayeeManoj @sharibhashmi @Samanthaprabhu2 @shreya_dhan13 @SharadK7 @SrikantTFM #Priyamani #TheFamilyManOnPrime pic.twitter.com/LQYJTyxWl2
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) December 29, 2020
अमेज़न प्राइम वीडियो ने ‘द फैमिली मैन' सीज़न 2 का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। इस पोस्टर में 2021 के समय के साथ एक टाइम बम की तस्वीर दिखाई दे रही है जिसके ऊपर दो हाथ नज़र आ रहे हैं जो उस टाइम बम पर टेप लगा रहे हैं। टाइम बम के पास मनोज वाजपेयी और शारिब हाशमी की एक तस्वीर भी पड़ी है। हालांकि पोस्ट के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया तो सीरीज़ भी जल्द दर्शकों के सामने होगी.
इस सीरीज़ में मनोज बाजपेयी ने काफी दमदार इंटेलीजेंस ऑफिसर का रोल प्ले किया है. जिनका नाम है श्रीकांत तिवारी. चूंकि वो खूफिया विभाग में काम करते हैं इसीलिए अपनी पहचान वो छिपा कर रखते हैं. कई तरह के सफल ऑपरेशन को वो अंजाम दे चुके हैं. लेकिन साथ ही वो पर्सनल लाइफ में कैेसे जूझ रहे हैं वो भी शानदार तरीके से सीरीज़ में दिखाया गया है. वहीं अब नए साल से ठीक पहले इसकी पहली झलक दिखाई गई है, इसीलिए अंदाज़ा ये भी लगाया जा रहा है कि मेकर्स दर्शकों को न्यू ईयर का गिफ्ट इसकी रिलीज़ के साथ दे दें. लेकिन इतना जरुर है कि अगली सीरीज पहली से भी धमाकेदार होने की गारंटी मेकर्स पहले ही दे चुके हैं.