साल 2020 खत्म होने वाला है और लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस साल कई महीनों तक लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा. इस दौरान इंटरनेट के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. लोगों ने अपना समय बिताने के लिए यूट्यूब का भी काफी यूज किया. YouTube ने साल 2020 के लिए टॉप 10 ट्रेडिंग वीडियो, म्यूज़िक वीडयो और यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर्स की लिस्ट पेश कर दी है. भारत में जिस शख्स ने इस साल यूट्यूब पर राज़ किया है, वो हैं अजय नागर उर्फ ‘Carry Minati'।
They kept our spirits up and they're rising up, up and up!
— YouTube India (@YouTubeIndia) December 14, 2020
Meet the Top Breakout Creators of 2020 ✨ pic.twitter.com/1em0JNNzvH
यूट्यूब के मुताबिक इस साल रैपर बादशाह का गीत ‘गेंदा फूल’ यूट्यूब पर भारत में सबसे अधिक देखा गया. ख़ास बात यह है कि टॉप 10 म्यूज़िक वीडियोज़ की लिस्ट में स्ट्रीट डांसर 3D के दो गाने शामिल हैं।
When the dance floor shifted online, these songs kept the party going.
— YouTube India (@YouTubeIndia) December 14, 2020
Check out the Top Music Videos of 2020 🥁
➡️ https://t.co/K40MnSPHTq pic.twitter.com/hALbtjvId7
वरुण धवन और प्रभुदेवा पर फ़िल्माया गया मुकाबला और वरुण-श्रद्धा पर फ़िल्माया गया इललीगल वेपन टॉप 10 में आये हैं। मुकाबला गाना प्रभुदेवा के पुराने गाने का रीमिक्स है। इस लिस्ट में जगह पाने वाली 2020 की यह अकेली हिंदी फ़िल्म है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फ़िल्म Ala Vaikunthapurramuloo के भी दो वीडियोज़ इस लिस्ट का हिस्सा बने हैं।
टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के गोवा बीच म्यूज़िक वीडियो ने भी इस लिस्ट में जगह बनायी है। बी प्राक का दिल तोड़ के गाना भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है।
पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे मेंशन Twitter लिस्ट को देखें।
When the dance floor shifted online, these songs kept the party going.
— YouTube India (@YouTubeIndia) December 14, 2020
Check out the Top Music Videos of 2020 🥁
➡️ https://t.co/K40MnSPHTq pic.twitter.com/hALbtjvId7