फेमस गायक यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh ) अगर फेमस है तो उनके गानों के कारण मगर हनी सिंह ने म्यूजिक के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने 2012 में गिप्पी ग्रेवाल ( Gippy Grewal ) के साथ उनकी पंजाबी फिल्म ‘मिर्जा : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अभिनय में आगाज किया और दो साल बाद हिमेश रेशमिया के साथ बॉलीवुड में फिल्म ‘द एक्सपोज’ से कदम रखा.इसके अलावा हनी सिंह ने कई अन्य पंजाबी फिल्मों में भी काम किा. – ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ और ‘जोरावर’ ( Zorawar ) जैसी फिल्में. हालांकि फिल्मों से ज्यादा यो यो अपने गाने को लेकर जाने जाते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में हनी सिंह बात करते हुए IANS से कहा – “मैंने अभिनय में हाथ आजमाया और मुझे समझ आया कि ये मेरे बस की बात नहीं है” इंटरव्यू में आगे बात करते हुए यो यो कि “फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा गाने बनाना पसंद है और गाना हिट होगा या नहीं यह लोगों पर निर्भर करता है मगर मेरा मानना है जब भी कोई गाना दिल से बनाता हूं तो वो लोगों को भी काफी पसंद आती है” बता दें हाल ही में यो यो को फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के म्यूजिक के लिए उन्होंने अवार्ड्स भी मिल चुका है
उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए है. कॉकटेल, चेन्नई एक्सप्रेस, खिलाड़ी 786, बॉस और सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्मों में अपने बेहतरीन आवाज से फैन्स को अपनी दीवाना बनाया है. वर्तमान में, यो यो हनी सिंह अपने आगामी गीतों के लिए कमर कस रहे हैं और उनके प्रशंसक बेसब्री से उनके गाने का इंतजार कर रहे हैं।
यो यो हनी सिंह की दिलचस्प खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए। – Yo Yo Honey Singh