यो यो हनी सिंह ने अपने नाम किया बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का IIFA अवॉर्ड



साल 2019 सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के लिए काफी अच्छा रहा, इस साल  उन्होंने कई गाने दिए और कई पुरस्कार भी जीते। हाल ही में यो यो हनी सिंह को IIFA का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। हनी को ये अवार्ड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'दिल चोरी' में म्यूजिक देने के लिए मिला है।




अवार्ड जीतने पर हनी सिंह ने कहा :- मैंने यह गाने को काफी देसी रखने के कोशिश की, जिसके के लिए मैंने  ढोलक का भी इस्तेमाल किया और में बेहद खुश हु की दर्शकों को मेरा यह गाना पसंद आया l मैं अपने इस अवार्ड के लिए मेरे माता पिता और दोस्तों का बेहद शुक्रगुजार हूं।




सुपरस्टार गायक ने "सोनू के टीटू की स्वीटी" एल्बम के साथ हर किसी का दिल जीत लिया है, जहाँ यो यो ने अपने गीत "दिल चोरी" के साथ 300 + मिलियन व्यूज अपने नाम करते हुए चार्टबर्स्टिंग नंबर दिए है, वही "छोटे पेग" को 160 + मिलियन बार देखा जा चुका है। ये दोनों गाने युवाओं के बीच पसंदीदा बन गए है, जो आज भी पार्टी एंथम के रूप में प्रसिद्ध हैं।



आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करे तो, यो यो हनी सिंह के कई प्रोजेक्ट के लिए तैयार है जिसका उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्मों से लेकर सिंगल तक, यो यो के हर गाने सुपरहिट साबित हुए है और अब प्रशंसक उनके नए गानों के इंतज़ार में है |



हनी सिंह जल्द ही आने वाली फिल्म मरजावां ( Marjaavaan ) में अपने गाने से धमाल मचाने वाले हैं, ये फिल्म 8 नवम्बर 2019 को रिलीज़ होने वाली है जिसमे बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ), रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ), तारा सुतारिया ( Tara sutaria ) और रकुल प्रीत ( Rakul Preet ) मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।


और इसी के साथ हनी सिंह का एक और बॉलीवुड गाना आने वाला है जॉन इब्राहिम  ( John Abraham )और उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) की आने वाली फिल्म पागलपंती ( pagalpanti ) में, ये फिल्म  22 नवम्बर 2019 को रिलीज़ होने वाली है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ