रणदीप हुड्डा करने जा रहे हैं वेब सीरीज में डेब्यू, पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे.


बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दुनियाभर के दर्शकों के बीच सराहना बटोर चुके हैं. फिल्में में कमाल का अभिनय करने के बाद अब रणदीप जल्द ही वेब सीरीज में भी डेब्यू करने जा रहा है। 

इस वेब सीरीज में रणदीप पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. जो उत्तर प्रदेश के मशहूर पुलिस अफसर अविनाश मिश्रा की जिंदगी में घटी सत्य घटनाओं पर आधारित होगा.



नीरज पाठक द्वारा निर्देशित और कृष्ण चौधरी द्वारा निर्मित यह वेब सीरीज का शीर्षक 'इंस्पेक्टर अविनाश' होगा. जानकारी के मुताबिक वेब सीरीज की पृष्ठभूमि भी उत्तर प्रदेश की ही बनने वाली है। एक पुलिस वाले के अवतार में रणदीप राज्य में आपराधिक मामलों की जांच करते हुए और अपराधियों के अपनी मारधाड़ से छक्के छुड़ाते हुए नजर आएंगे.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी इस सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए रणदीप ने मीडिया को बताया. "मैं अपने हर एक किरदार के साथ नई चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने के लिए उत्साहित हूं और एक पुलिस वाले की जिंदगी में घटने वाली घटनाओं को मैं अपने लिए प्रेरक मानता हूं। मुझे भरोसा है कि नीरज अपना काम बेहतरीन तरीके से करेंगे।".


रणदीप फिल्म के निरर्देशक पर भरोसा जाताते हुए कहते है कि “नीरज के विजन पर विश्वास है और सीरीज के जल्द ही शुरु होने की उम्मीद है."

नीरज पाठक कहते है कि "इस सीरीज को लेकर वह बहुत खुश है और साथ ही जियो स्टूडियो से साझेदारी को लेकर भी वह काफी खुश है. नीरज आगे कहते है कि रणदीप इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट है."


 इस वेब सीरीज की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने वाली है. इसे जियो स्टूडियोज और गोल्ड माउंटाइ पिक्च र्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ