अक्षय कुमार ने अगली फिल्म 'राम सेतु' की घोषणा की, पोस्टर में दिखा जबरदस्त लुक


अक्षय की फिल्म 'राम सेतु' का फर्स्ट लुक, दमदार अंदाज में दिखे अभिनेता


बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देशवासियों को दिवाली पर्व के अवसर पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे


अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज होती है तो अगले ही पल दूसरी फिल्म की घोषणा हो जाती है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में फिल्म 'लक्ष्मी' (Laxmii) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई. फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म के कुछ दिन बाद यानी आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी. उनकी यह फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) पर आधारित है. 


ट्विटर पर फिल्‍म के पोस्‍टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, 'इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ