बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh ) का नया सॉन्ग 'फर्स्ट किस' (First Kiss ) रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में उनके साथ इप्सिता (Ipsitaa) मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. हनी सिंह ने नए वीडियो ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा कर रख दिया है. हनी सिंह का कहना है कि ट्रैक के लिरिक्स पर काफी मेहनत की गई है, ताकि लड़कियां इससे खुद को जोड़ सकें. नया गीत मंगलवार को टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर 18 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी ज़्यादा बार इस गाने को देखा गया है
हनी सिंह और बताते हैं इस गाने के बारे में की - "मै एक ऐसा गाना बनाना चाहता था, जो अंतर्राष्ट्रीय भाव के साथ-साथ अपने युवाओं को भी पसंद आए. हमने इसे बनाते समय अंतर्राष्ट्रीय मानक का पूरा ध्यान रखा है. चाहे वो कास्टिंग हो या फिर तकनीकी स्टैंडर्ड"
फर्स्ट किस' गाने को यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है. साथ ही गाने को लिल गोली, होमी दिल्लीवाला, सिंघस्टा और यो यो हनी सिंह ने लिखा है. फर्स्ट किस सॉन्ग में इप्सिता का अंदाज भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है
इससे पहले हनी सिंह का एक और गाना केयर नी करदा ( Care Ni Karda ) भी रिलीज हुआ था. छलांग फिल्म के सॉन्ग केयर नी करदा में हनी सिंह का रैप सुनने लायक है - फिल्म 'छलांग' से यो यो हनी सिंह का गाना 'केअर नी करदा' हुआ हिट, इंटरनेट पर मचाई धूम
0 टिप्पणियाँ