नोरा फतेही का रेड किलर लुक चर्चा में, नए सॉन्ग 'छोड़ देंगे' का टीजर आउट


डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. उनके अगले गाने 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) का टीजर भी अब सामने आ गया है. 


नोरा के म्यूजिकल टीजर में उनका लुक देखने लायक है. वे रेड कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. आप म्यूजिकल टीजर को सुनकर अंदाजा लगा सकते हैं ये कितना दिलचस्प होने वाला है. नोरा इस गाने में भी काफी धमाल मचाने वाली हैं. उनके फैंस इस टीजर को देख काफी एक्साइटेड हैं और गाने का इंतजार कर रहे हैं. 



उनका नया गीत 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) की पूरी शूटिंग राजस्थान में किया गया है और संगीत वीडियो अरविंद खैरा द्वारा निर्देशित है.यह गाना 4 फरवरी को रिलीज होने वाला है.  गाने को परंपरा टंडन ने गाया है, लिरिक्स योगेश दुबे के हैं और संगीत सचेत और परंपरा टंडन ने दिया है। गीत के वीडियो को अरविन्द खैरा डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर और प्रस्तुतकर्ता हैं। ये गाना प्यार में धोखा खाए बदले की भावना लिए जोड़े पर होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।



इसके अलावा नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन अहम किरदार निभाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ