Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड में नहीं हुई Orry की एंट्री ?

Bigg Boss 17: सेलेब्रिटीज के फेवरेट और सोशल मीडिया सेंशन Orhan Awatramani उर्फ "Orry" खबरों में छाए हुए हैं. लंबे समय से खबरें थीं कि ओरी बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं. इस वीकेंड के वार इस खबर पर पक्की मोहर भी लग गई जब ओरी सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए. इस दौरान सलमान ने उनके साथ काफी मस्ती मजाक किया और उन्हें बिग बॉस हाउस का रास्ता दिखाया था

 

लेकिन इस बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई जहां तो वहीं कल ही "Orry" को सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द आर्चीज के इवेंट पर भी स्पॉट किया गया. मगर इससे पहले की रात यानी शनिवार को "Orry" बिग बॉस हाउस जाते देखा गया है

 

खबरों की मानें तो ओरी Bigg Boss 17 में केवल एक दिन के मेहमान थे. और अब वह बाहर आ गए हैं. हालांकि अभी उनका हाउस में एंट्री करने वाला एपिसोड आना बाकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि पिछले सीजन में भी ऐसा ही कुछ हो चुका है जब फहमान खान अपने अपकमिंग सीरियल को प्रमोट करने के लिए एक दिन के मेहमान बनते हुए नजर आए थे. वहीं फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था. लेकिन अब ऐसा ही कुछ ओरी के साथ भी दिख रहा है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ