फिल्म 'बाहुबली' ( Baahubali ) से सफलता की ऊचाइयों को छूने वाले प्रभास ( Prabhas ) और श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) स्टारर फिल्म 'साहो' ( saaho ) के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना 'साइको सैंया' रिलीज कर दिया गया है।
गाने में श्रद्धा के शानदार डांसिंग मूव्स नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं प्रभास का डांस और स्वैग भी उनके फैंस का दिल जीतने में कामयाब दिख रहा है। वहीं गाने में फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स भी नजर आ रहे हैं जो फिल्म के लिए दर्शकों को और उत्साहित कर रहे हैं।
बता दें कि इस गाने को ध्वनी भानुशाली ( dhvani Bhanushali ) और सचेत टंडन ने गाया है। इसके साथ ही लिरिक्स तनिष्क बागची ( tanishk Bagchi ) ने लिखा है। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर गाना वायरल होना शुरू हो गया है।
फिल्म साहो को हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे।
0 टिप्पणियाँ