झूठा कहीं का फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था. फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर के बाद अब इसके एक गाने का टीजर आ चुका है. 'फंक लव' गाने का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में हनी सिंह ( Honey Singh ) अपनी आवाज देंगे वहीं सनी लियोनी ( Sunny Leone ) पर इस गाने में जलपरी के रूप में नजर आएगी जाएगा. इस गाने की शूटिंग थाईलैंड में की गई है.
- झूठा कहीं का ये गाना 'फंक लव' 11-7-2019 रिलीज होगा। यो यो हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस गाने का टीजर शेयर किया है। इसमें सनी सिंह और ओंकार कपूर मछली पकड़ते और एक दूसरे से बाते करते नजर आ रहे हैं। तभी सनी सिंह के बोलते हैं कि उनके कांटे में मछली फंसी है और जब वो उसे बाहर निकालते हैं, दो दोनों उसे देखकर हैरान हो जाते हैं। इसके बाद सनी लियोनी एक जलपरी की तरह इसमें नजर आती हैं।
Gear up for a funky kind of love that’ll take you on an exciting ride! #FunkLove out in 2 days.@shantketanent @ZeeMusicCompany @SmeepKang #AnujSharma @chintskap @jimmysheirgill @mesunnysingh @omkarkapoor @actormanojjoshi #LilleteDubey @SunnyLeone @DeepakMukut #NimishaMehta pic.twitter.com/wLxIT7hBkH— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) July 9, 2019
इस गाने ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। इसमें एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी अदाओं का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी ( आपको बता दें कि इससे पहले भी सनी लियोनी और हनी सिंह के साथ रागिनी एमएमएस 2 के गाने चार बोतल वोदका पर थिरक चुकी हैं)
झूठा कहीं का फिल्म फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है। इससे पहले एक बार इस फिल्म की रिलीज डेट टाली जा चुकी है। पहले यह फिल्म इसी साल 15 मार्च को रिलीज की जानी थी। समीप कांग ने इस फिल्म निर्देशन किया है और सोहम रॉकस्टार्स और शांतकेतन एंटरटेनमेंट इसके निर्माता हैं
0 टिप्पणियाँ