विक्की कौशल और नोरा फतेही का गाना Pachtaoge Song का फर्स्ट लुक रिवील


अपने डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही ( Nora Fatehi ) फिर एक बार अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस बार नोरा किसी और के साथ नही बल्कि हाल ही में नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले  विक्की कौशल  ( Vicky Kaushal ) के साथ नज़र आने वाली हैं।
नोरा फतेही और विक्की कौशल का म्यूजिक वीडियो 23 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है




विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना 'पछताओगे' (Pachtaoge Song) का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है।




‘पछताओगे’ गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे T-series द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। विक्की कौशल और नोरा फतेही ने जून महीने में इसे शिमला में शूट किया था। अरविंदर खैरा ने इसका निर्देशन किया है। फर्स्ट लुक फोटो में विक्की कौशल की बाहों में नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं। उनके स्ट्रेट हेयर उनपर काफी जंच रहे हैं | वही विक्की मल्टीकलर स्वेटर में नजर आ रहे है । दोनों की केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।





विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) दोनों ही बॉलीवुड के ऐसे चेहरे हैं जो लगातार हिट पर हिट देते आए हैं और ट्रेंड में बने हुए हैं ऐसे में दोनों का स्क्रीन शेयर करना इनके फैंस के लिए काफी मनोरंजक हो सकता है। नोरा फतेही औरम्यूजिक वीडियो 23 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ