![]() |
Ishq Tera music video - T-Series |
गुरु रंधावा के गानों का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। यूं तो गुरु रंधावा के गाने डांस वाले गानों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार गुरु रंधावा अपने फैन्स के लिए एक रोमांटिक ट्रैक लेकर आए हैं। 'इश्क तेरा' गाने को रोमांटिक सॉन्ग ऑफ द सीजन कहा जा रहा है और इस गाने में गुरु रंधावा के साथ रोमांस करती दिख रही हैं फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा । गाने में नुसरत और गुरु रंधावा के बीच फर्स्ट साइट लव को दिखाया गया है।
गाने में दिखाया गया है गुरू एक टैक्सी ड्राइवर हैं और नुसरत अपनी सहेलियों के साथ पहाड़ों में घूमने आती हैं. नुसरत की पहली झलक से ही गुरू उनके दीवाने हो जाते हैं और प्यार के उसी खुमार में उन्हें पूरा शहर घुमाते हैं. लेकिन गाने के आखिर में परदेस से आईं नुसरत, गुरू को पैसा देती हैं और वापस बस में बैठ कर चली जाती हैं.
हाल ही में गुरु रंधावा सुर्खियों में आए थे जब कनाडा में उनपर किसी ने हमला कर दिया था। हमले में गुरु के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई थी, इसके बाद गुरु ने कनाडा में कभी भी परफॉर्म ना करने की बात की थी।
बता दें कि नुसरत जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में उनके साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं | बता दें, नुसरत ने लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आए थे। इसके बाद वो प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी और डांस का जलवा दिखा चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ