बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह ( badshah ) अपने जबरदस्त रैप की वजह से हमेशा ख़बरों में बने रहते हैं. बादशाह के गाने रिलीज होते ही आज के युवाओं के सिर चढ़कर बोलते हैं. इतना ही नहीं बादशाह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं मगर हाल फिलहाल में एक फोटो के कारण बादशाह के फैंस को चिंता में डाल दिया है। इस फोटो में बादशाह के चेहरे पर सनबर्न ( sunburn ) का असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में उनके चेहरे पर लाल धब्बे और स्किन छिली हुई नजर आ रही है। वायरल हो रही फोटो में उनके चेहरे, नाक और गालों पर धब्बे देखे जा सकते हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- सनबर्न। दरअसल, उनकी यह हालत मालदीव में छुट्टियां मनाने के दौरान हुई है। उनकी ऐसी हालत देख फैन्स शॉक्ड रह गए हैं।
हाल ही में बादशाह ने शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक गाना गाया है जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया। इस गाने के वीडियो में रैपर बादशाह के अलावा शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बादशाह का गाना 'टॉक्सिक' इन दिनों धूम मचा रहा है। यह गाना मई में रिलीज हुआ था। गाने के वीडियो में रवि दुबे ओर सरगुन मेहता की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी। यह गाना अभी तक यूट्यूब पर टॉप सर्च में बना हुआ है।
बादशाह ने अपने करियर में इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. उनमें डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, चुल, स्टैरडे, मूव योर लक, हैपी हैपी खूब प्रसिद्ध हुए. बादशाह का पूरा नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुवात यो यो हनी सिंह के साथ साल 2006 से की थी. उन्होंने यो यो हनी सिंह, गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ के साथ कई गाने किए हैं.
0 टिप्पणियाँ