कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने का दसवां दिन चल रहा है. जहां एक तरफ किसान दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान फार्म बिल पर पीछे हटने को तैयार नहीं और किसानों ने तय किया है कि वे रोजाना 11 बजे मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. किसानों को देशभर की जनता से सपोर्ट भी मिल रहा है. सेलेब्स भी किसानों की हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है.
Yo Yo Honey Singh Talking About Farmers | @asliyoyo Request Government | Honey Singh Support Farmers #FarmerProtest pic.twitter.com/83cCtsaK5I
— INFOok (@INFOok_in) December 4, 2020
यो यो हनी सिंह ने कहा कि- 'सरकार को किसानों के साथ बैठना चाहिए और कोई समाधान निकालना चाहिए. हम सभी किसान के साथ खड़े हैं.'
इससे पहले सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी किसानों का समर्थन किया था और प्रोटेस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि- 'बाबा सब ठीक रखें. किसी को कोई नुकसान ना हो.'
Baba BHALI Karey 🙏🏾
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 26, 2020
ANG SANG SAHAI HOVE🙏🏾 pic.twitter.com/8w0lEgfC2J
कृषि बिल, 2020 की बात करें तो ये कृषि से जुड़े तीन विभिन्न बिलों का मेल है जिसे सितंबर, 2020 को संसद में पास किया गया. इसे लेकर उस समय भी भारी बवाल देखने को मिला था और सोशल मीडिया पर भी मोदी सरकार को घेरे में लिया गया था.
0 टिप्पणियाँ