Bigg Boss 17: विक्की जैन पर चप्पल फेंक फंसी अंकिता लोखंडे, नेशनल टीवी पर मारा बहू अंकिता को ताना, बोलीं- तुमने इसे ज्यादा छूट दे दी है


 Bigg Boss 17: आज आने वाले एपिसोड में फैमिली इमोशन वाला तड़का लगने वाला है। घर के मास्टर माइंड "Vicky Jain"  आज के एपिसोड में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आने वाले हैं। क्योंकि आज वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ विक्की जैन और "Ankita Lokhande" की मां आने वाली हैं। दोनों मिलकर अंकिता और विक्की को फटकार लगाएंगी और उनके झगड़ों को लेकर भी समझाएंगी।  

 

 

एक नए प्रोमो में वह गेस्ट के तौर पर शो में शामिल होंगी. यहां वे अंकिता और विक्की से बात करती हैं कि शो में एंट्री करने के बाद से वे लगभग रोजाना कैसे झगड़ रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि अंकिता और विक्की अपनी मां को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. जैसे ही विक्की सिसकने लगता है उसकी मां उसे शांत होने और रोने से मना करती है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ