अनुभव सिन्हा संग फिर काम करेंगे आयुष्मान खुराना, नई फिल्म 'अनेक' में ऐक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने।

अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म “अनेक” का फस्ट लुक शेयर किया है. इस लुक में आयुष्मान खाफी अलग नजर आ रहें हैं. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ( anubhav sinha ) प्रोड्यूस कर रहें हैं.

आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में आयुष्मान खुराना अनुभव सिन्हा के साथ क्लैप बोर्ड थामे दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में ट्रिम्ड हेयर कट के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी और आईब्रो पर कट के साथ दिख रहे हैं.
ऐक्टर ने लिखा- 'अनुभव सिन्हा सर के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं। भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा निर्मित फिल्म अनेक में जोशुआ के किरदार में मेरा लुक हाजिर है'.


फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो उत्तर भारत के कई हिस्सों में की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनेक अनुभव की अभी तक की सबसे महंगी फ़िल्म होगी. बता दें कि इससे पहले आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक साथ काम किया था और इन दोनों लोगों का काम दर्शकों को काफी पसंद आया था.
अनुभव सिन्हा इससे पहले 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म 'अनेक' को बनारस मीडिया वर्क्स और टी-सीरीज के तहत भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा प्रड्यूस कर रहे हैं.


आयुष्मान खुराना इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अनुभूति कश्यप ( Anubhuti Kashyap ) की फिल्म 'डॉक्टर जी' की शूटिंग शुरू करेंगे.
फिल्म 'डॉक्टर जी' में उनके साथ काम करने के लिए हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) को साइन किया गया है. पहले इस फिल्म में उनकी हीरोइन मृणाल ठाकुर थीं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ