Bhuj: अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया रिलीज़ हुई पक्की OTT पर इस दिन रिलीज होगी

अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया ( Bhuj: The Pride Of India ) की रिलीज़ डेट पक्की हो गयी है. फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी ( Disney hotstar VIP ) पर रिलीज़ की जाएगी. अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और एमी विर्क नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, '1971, अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई'.

भुज की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एक सच्ची और साहसिक घटना से प्रेरित है. अजय देवगन भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर 'विजय कार्णिक' के किरदार में हैं, जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे.

मोशन पोस्टर में दिखाया गया है- 1971 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज़ ख़ान लॉन्च किया था. 14 दिनों में पाकिस्तान 35 बार भुज एयरफील्ड पर 92 बमों और 22 रॉकेटों से हमला किया था. दुश्मन ने युद्ध के दौरान एयर बेस को तबाह कर दिया था. तब विजय ने नज़दीक स्थित माधापुर गांव की 300 महिलाओं के साथ मिलकर एयर बेस तैयार किया था, ताकि भारतीय वायु सेना के विमान उतर सकें. फ़िल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ