अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और वाणी कपूर की फिल्म बेल बॉटम ( Bell Bottom ) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में एक बार फिर अक्षय कुमार दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Bringing back the magic of the big screen with #BellBottom.#BellBottomTrailer out now - https://t.co/SdWisNFdFr @vashubhagnani @Vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2021
फिल्म के करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत का एक प्लेन हाईजैक हो जाता है और इसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की प्लानिंग होती है। ये तय किया जाता है कि बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने कौन जाएगा तब अक्षय कुमार की एंट्री होती है। इसके बाद वह अपने मिशन पर निकल पड़ते हैं
रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार की यह फिल्म 3D में रिलीज होने वाली है।
बेल बॉटम में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में हैं. खास बात बात यह है कि बेल बॉटम एक थियेटर में रिलीज होगी और टीम इसे लेकर काफी उत्साहित है. दरअसल इससे पहले फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी भी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई थी
2 टिप्पणियाँ
ek no bhai gajab maza aagya waahh kya baat h nice work keeep it up bro i like your newws ese hi kaam krte raho bro love you
जवाब देंहटाएंThanks u brother 🙏
हटाएं