शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) और सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla ) की जोड़ी बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss) में कुछ ऐसी नजर आई कि इस जोड़ी के लाखों दीवाने हो गए. इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है एक गाने के लिए
'शोना शोना' ( Shona Shona ) यूट्यूब रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. दोनों का गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचाकर रख दिया है.
गाने में सिद्धार्थ शहनाज की जमकर तारीफ करते और उनके पीछे दीवानों की तरफ भागते नजर आ रही हैं, जबकि शहनाज अपनी अदाओं का पूरा जलवा दिखा रही हैं. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शहनाज ने काफी वजन कम किया है और वो इस गाने में भी इसी अंदाज में नजर आ रही हैं.
टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) और नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) की सिंगिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले रिलीज हुए शोना शोना के व्यूज अब तक यूट्यूब पर लाखों के पार चले गए हैं. बता दें कि इससे पहले सॉन्ग का पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी देखने लायक थी.
0 टिप्पणियाँ