एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) की नई आने वाली फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' ( Madam Chief Minister ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में ऋचा ने एक युवा महिला का रोल प्ले किया है, जिसकी राजनीति में रुचि है और वह राज्य के दिग्गज राजनेताओं को मात देने की कोशिश करती है.
ट्रेलर को देखकर समझ आ रहा है कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) समाज के उस हिस्से से आती है जहां के लोगों को छोटे जाती होने के कारण समाज का हिस्सा भी नहीं माना जाता था. वहां से निकल कर पितृसत्तात्मकता सोच से ऊपर उठकर सीएम बनने तक का सफर दिखाया गया है जो बिलकुल भी आसान नहीं है. ( वैसे तो इस फिल्म की कहानी और पात्रों को काल्पनिक बताया जा रहा है )
This revolution is only getting started! Get ready for my upcoming movie #MadamChiefMinister. Movie releasing on 22nd January. Trailer out now, tune in now - https://t.co/xCEXU67H0y @saurabhshukla_s #ManavKaul @TSeries #BhushanKumar #KrishanKumar @subkapoor @KangraTalkies
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 6, 2021
मुख्य भूमिका में ऋचा चड्ढा के अलावा सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी नजर आ रहे हैं. ऋचा चड्ढा के गुरु की भूमिका फिल्म में सौरभ शुक्ला द्वारा निभाई गई है. फिल्म की कहानी सुभाष कपूर ने लिखी है और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. टी-सीरीज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है. यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
0 टिप्पणियाँ