Mumbai Saga Teaser : धमाकेदार ऐक्शन से भरपूर है जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी की 'मुंबई सागा' का टीजर

 


जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मुंबई सागा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और इसी बीच फिल्म 'मुंबई सागा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो कि काफी शानदार लग रहा है. फिल्म 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. टीजर देखकर ही कहा जा सकता है कि फिल्म एक्शन, सीटीमार डायलॉग्स और ट्विस्ट से भरपूर होगी।. टीजर की शुरुआत होती है कैप्शन के साथ जब बॉम्बे, मुंबई नहीं था. जब गलियों में हिंसा होती थी. इसके बाद जॉन अब्राहम के बारे में दिखाया जाता है जो एक गुंडे का किरदार निभा रहे हैं. वहीं इमरान हाशमी पुलिस ऑफिसर का. 



इन दोनों के अलावा टीजर में प्रतीक बब्बर, जैकी श्रॉफ, रॉनित रॉय, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर की झलक भी दिखी. टीजर काफी धमाकेदार है और फैंस इसे देखकर फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. संजय गुप्ता अपनी क्राइम- थ्रिलर फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं। कांटे, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी फिल्मों के बाद अब आ रही है 'मुंबई सागा'। संजय गुप्ता इसे अपनी सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मानते हैं। बीच में अफवाहें थी कि फिल्म ओटीटी पर आएगी, लेकिन निर्देशक ने इसे थियेटर में रिलीज करने की ठानी।


संजय गुप्ता ने फिल्म पर बात करते हुए कहा- '25 साल और 17 फिल्मों के बाद अब मैं अपनी ऑडियंस को कुछ बड़ा और अच्छा देने जा रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि भूषण कुमार इस प्रोजेक्ट के लिए मुझ पर भरोसा कर रहे है। ये एक ऐसी कहानी है जिसे परदे पर आना बहुत जरूरी है।'



जॉन अब्राहम के बाकी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अटैक' की शूटिंग कर रहे हैं. वह 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म ईद के मौके पर 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जॉन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ पठान में भी नजर आने वाले हैं.


वहीं इमरान हाशमी फिल्म 'चेहरे' में नजर आने वाले हैं. मंगलवार को ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. फिल्म 30 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी जिसमें इमरान के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. दोनों पहली बार साथ काम करते हुए दिखेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ