पुराने गिले-शिकवे भुलाकर Yo Yo Honey Singh ने Vishal Dadlani को लगाया गले, 'लुंगी डांस' को लेकर हुई थी अनबन


 मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh ) अपने नए गाने 'सैंया जी' ( Saiyaan Ji ) का प्रमोशन करने टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 ( Indian Idol 12 ) के मंच पर पहुंचें 


इंडियन आइडल के सेट पर रैपर यो यो हनी सिंह ने संगीतकार विशाल डडलानी को पुराने गिले-शिकवे भुलाकर गले लगा लिया. . 

इस मौके पर विशाल ददलानी ने कहा - 'यो यो और मेरी अजीब सी हिस्ट्री रही है. पूरी दुनिया को पता है. पंगे हुए थे. हम शेर लोग हैं, अब जब दो शेरों को जब आप एक जेल में डालोगे तो टकराएंगे ही. मैं एक बात बोलना चाहूंगा कि एक इंसान में हिम्मत तब दिखती है जब वह इंसान टूट जाता है. हनी ने वह सब देखा है और पूरी दुनिया को पता है. सबने सवाल किया कि हनी कहां गया. सवाल यह नहीं है कि हनी कहां गया? प्वाइंट यह है कि हनी यहां है और वह हमारे साथ रहेगा'. इतना कह विशाल ददलानी ने हनी सिंह को गले लगा लिया. 



 दरअसल दोनों के मध्य बहुत लंबे वक़्त से कड़वाहट थी साल 2013 में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के दौरान हनी सिंह और विशाल ददलानी के बीच अनबन हो गई। बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों ने फिर कभी न तो साथ काम किया और न ही आपस में बात की

मगर अब यह बात यह बात अब पुरानी हो चुकी है और दोनों कलाकारों ने अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगा लिया. अब उम्मीदें लगाई जा रही है कि दोनों कलाकार आने वाले समय में एक साथ काम कर सकते हैं.


यो यो हनी सिंह अपने नए सॉन्ग 'सैंया जी' को प्रमोट करने इंडियन आइडल के मंच पर आए थे। इस बीच उनके साथ गाने में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी मौजूद थीं। बता दें कि हनी सिंह और नुसरत भरूचा के इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 55 मिलियन+ व्यूज मिल चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ