The Family Man 2: इस दिन रिलीज होगा मनोज वायपेयी की सीरीज का ट्रेलर!

अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज़ में से एक ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे पार्ट यानी ‘द फैमिली मैन सीज़न 2’ का फैंस पलके बिछाकर इंतज़ार कर रहे हैं.  यह इंतज़ार 12 फरवरी को ख़त्म होने वाला था. मगर इससे पहले जनवरी में आयी प्राइम की वेब सीरीज़ 'तांडव' ( Tandav ) को लेकर इतना राजनीतिक विवाद और बवाल हुआ कि मेकर्स को द फैमिली मैन सीज़न 2 को होल्ड करना पड़ा और इसकी रिलीज़ स्थगित करनी पड़ी. 



मगर, अब इंतज़ार पूरी तरह ख़त्म होने वाला है, क्योंकि अमेज़न प्राइम ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ के दूसरे सीज़न को लेकर पहली आधिकारिक घोषणा कर दी है. द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर कल यानी 19 मई को सुबह 9 बजे रिलीज़ किया जाएगा. अमेज़न ने इसकी पुष्टि सीज़न 2 के नये पोस्टर के साथ की है.

प्राइम के एकाउंट से लिखा गया है- कल कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. ट्रेलर कल आ रहा है. पोस्टर पर मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) के साथ पहली बार दक्षिण सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी ( Samantha Akkineni ) अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ