Happy Birthday Paresh Rawal: कभी कॉमेडी मैं 'बाबूराव' कभी 'विलन' मैं तेजा हर किरदार में फिट बैठे परेश रावल


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल ( Paresh Rawal ) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का पिछले 4 दशकों से मनोरंजन किया है.  परेश रावल का जन्म 30 मई, 1955 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने मुंबई में ही इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 




परेश रावल ने 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद 1984 में उन्होंने फिल्म 'होली' से बॉलीवुड में भी अपना सफर शुरू किया. 1990 तक परेश बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाकर देश में पहचान हासिल कर चुके थे। अंदाज अपना-अपना, हेरा-फेरी, आंखें, चुप चुपके, हंगामा, किंग अंकल, ओह माय गॉड और संजू जैसी सैकड़ों फिल्मों में एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया। साल 1994 में परेश को फिल्म वो छोकरी और सर फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। साल 2014 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान देने के लिए उन्हें भारत के चौथे सबसे गौरवपूर्ण अवॉर्ड पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
परेश हिन्दी सिनेमा के अलावा गुजराती, तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं में बनी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

परेश रावल ने 1979 मिस इंडिया रहीं स्वरूप संपत से शादी की. परेश रावल की स्वरूप संपत से पहली मुलाकात साल 1975 में एक फंक्शन के दौरान हुई थी. स्वरूप को देखते ही परेश रावल उनपर फिदा हो गए. उसी समय उन्होंने मन बना लिया कि वे शादी करेंगे तो स्वरूप से ही करेंगे. मगर ये इतना आसान नहीं था. इसके लिए परेश रावल को मशक्कत भी करनी पड़ी. फिर साल 1987 में 12 साल साथ रहने के बाद परेश रावल ने स्वरूप संपत से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं आदित्य और अनिरुद्ध
परेश रावल सबसे लोकप्रिय और वाणिज्यिक सफल फिल्मों में भगवान दादा, खतरों के खिलाड़ी, राम लखन, स्वर्ग, किंग अंकल, सरदार, दिलवाले, अंदाज अपना अपना, क्रांतिवीर, हीरो नंबर 1, गुप्त, चाची 420, चाइना गेट, हेरा फेरी, चोर मचाए शोर, हंगामा, हलचल, चुप चुप के, मालामाल वीकली, वेलकम इत्यादि. 2012 में आयी फिल्म 'OMG' में कांजिलाल मेहता के रूप में उनका किरदार आज भी विस्मरणीय है फिल्म जगत में ये एक ऐसे चेहरे में गिने जाते है जिनका अभिनय चाहे किसी भी किरदार में हो जान डाल देती है फिल्म में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ