पूरे परिवार के साथ बैठकर देखें ये शानदार वेब सीरीज - कहानियां जो छू ले आपका दिल.

 2022 शुरुआत के साथ ही, हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही इस महामारी का अंत हो जाए. चीजें वापस सामान्य हो जाएं. सब अपनी फैमिली के साथ आउटडोर एंजॉय कर सकें. लेकिन अब कोरोना वायरस एक बार फिर फैल रहा है और इसी वजह से एक बार फिर थिएटर्स बंद हैं कई राज्यों में बिना-बजे बाहर निकलना मना है.

हालांकि, इन सब में एक चीज है जो हमेशा सामान्य रहेगी। वह है अपने घरों पर आराम से बैठकर अपनी पसंदीदा सीरीज और फिल्मों को परिवार के साथ देखना मगर ओटीटी पर वैसे तो ज्यादातर बोल्ड कंटेंट की भरमार होती है जिन्हें दोस्तों या परिवार के साथ देखना मुश्किल है मगर आज हम आपको उन वेब सीरीज ( Web Series ) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इनमें पंचायत ( Panchayat ), कोटा फैक्ट्री ( Kota Factory ), मालगुडी डेज ( Malgudi Days ), ये मेरी फैमिली ( Yeh Meri Family ) ऐसे और कई नाम इस लिस्ट में शामिल है.


  • गुल्लक ( Gullak ) 

TVF के बैनर तले बनी यह सीरीज सोनी लाइव पर उपलब्ध, गुल्लक के दो सीजन आ चुके है. इस सीरीज की कहानी ऐसी है जो हर भारतीय मिडिल क्लास परिवार इससे खुद को जुड़ा पाता है. जिसकी कहानी मिडिल क्लास परिवार के आसपास घूमती नजर आती है


  • टीवीएफ एस्पिरेंट्स ( TVF Aspirants )

सीरीज को आप यूट्यूब ( YouTube ) पर देख सकते हैं. इस सीरीज की कहानी चार दोस्तों की है जो आईएएस बनने का ख्वाब देखते है। अब ये चार दोस्त कैसे अपने ख्वाब को पूरा करते है और कैसे सब यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं


  • मालगुडी डेज ( Malgudi Days ) 

90 के दशक का एक कार्यक्रम था मालगुडी डेज. आर के नारायण की कहानियों पर आधारित यह कार्यक्रम उस दौर में खासा लोकप्रिय था. मालगुडी डेज की यादें आज भी हमारे दिलों में जीवित है. इसमें 'स्वामी और फ्रेंडस' का सीरीज सबसे अधिक चर्चित था. मालगुडी का वह शांत नजारा, वह संगीत आज भी कहीं न कहीं हमारे जेहन में है. 


  • पंचायत ( Panchayat ) 

इस सीरीज में एक शहरी लड़के दिखाया गया है, जो एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर नौकरी करने लगता है. अभिषेक की जिंदगी में क्या कुछ घटता है, उसे बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव जैसे स्टार एक्टर हैं. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं


  • ये मेरी फैमिली ( Yeh Meri Family ) 

टीवीएफ प्ले की वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के कुल सात एपिसोड आए हैं, जिसमें परिवार की फेस टू फेस वाली जिंदगी के बारे में बताया गया है। इस कहानी में सोशल मीडिया को दूर रखा है और परिवार के लोगों को साथ बैठे मस्ती करते दिखाया गया है.


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज संबंधित और जानकारी के लिए इस लिंक को दबाए - WEB SERIES / OTT PLATFORM



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ